36 अभ्यर्थियों ने भरे नामजदगी के पर्चे
रक्सौल (vor desk)।शुभ मुहूर्त को ले कर कार्तिक पूर्णिमा पर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।जिसे संभालने के लिए पुलिस,-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।सड़क पर अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भी भांजनी पड़ी।दिन भर यही स्थिति रही।देर शाम तक नामांकन जारी रहा।हालांकि,प्रशासन ने नामांकन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की है।साथ ही सभी पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं।जिससे नामांकन का कार्य सुविधाजनक ढंग से हुआ।लेकिन,गति धीमी होने से अभ्यर्थी परेशान दिखे।देर शाम तक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सन्दीप सौरभ ,सीओ विजय कुमार व थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर मुस्तैद दिखे।
36 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन:
प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद के लिए कुल 36 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी जानकारी आरओ सह बीडीओ संदीप सौरव ने दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सिसवा पंचायत से मुखिया पद के लिए रामनारायण राय, विश्वजीत राय, सुरेश राय, ब्रज किशोर प्रसाद यादव, अरविन्द कुमार रवि जोकियारी से संध्या देवी, नितेश कुमार सिंह, जितेन्द्र साह, राजू महतो एवं राघव दास, हरनाही से अनिल कुमार, भागीरथ महतो, विरजित प्रसाद साह, शेषनाथ सिंह, पनटोका से लक्ष्मीनिया देवी, लालसा देवी , नोनेयाडीह से आशा देवी, दिव्या सिंह, भेलाही से रेखा देवी, सोनी कुमारी एवं सुमन पटेल , पुरन्द्रा से आलोक राय नट, श्री राय नट एवं इंदु देवी, लौकरिया से अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार एवं अनिल कुमार सिंह , परसौना तपसी से अतिया प्रवीण, सविता देवी , रामरतिया देवी , मीरा देवी एवं सरस्वती देवी तथा पलनवा जगधर से अनु देवी, शिखा उपाध्याय , प्रभा देवी एवं गोल्डी कुमारी सहित 36 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
*जिलापरिषद सदस्य पद के लिए नामांकन की रही होड़:
रक्सौल क्षेत्र 1 से 2 व क्षेत्र 2 से 3 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया।रामगढ़वा क्षेत्र 3 से 10 व क्षेत्र 4 से 9 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया।देखिए सूची: