आदापुर ।( vor desk )।इंडो-नेपाल बॉर्डर के नो-मेन्सलैंड की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का अभियान शुरू हो गया है।
बताया गया है कि वर्षों से अतिक्रमित भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नो-मेंसलैंड को दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने अतिक्रमणमुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस अभियान के तहत गुरुवार को सीमा पिल्लर सं.- 377 से 381/26 के बीच (कोरैया गांव से मूर्तियां ठकुराई टोला तक) अतिक्रमित नो-मेंसलैंड की भूमि को चिन्हित किया जा रहा है और उसे खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। साथ ही वैसे चिन्हित एरिया जिस पर दोनों तरफ के किसान फिलहाल खेती कर रहे हैं,उन्हें भी नोमेन्सलैंड की भूमि को अविलम्ब खाली करने की हिदायत दी गई है,ताकि सीमाई पिलर व नो-मेंसलैंडवाला क्षेत्र स्पष्ट दृष्टिगोचर हो सके।इससे दोनों देशों के जवानों को गश्त करने में सहूलियत हो। दोनों देश के जवानों ने नजर रखने व आपस में सूचनाओं के आदान-प्रदान करते रहने की प्रतिबद्धता जाहिर की।