आदापुर।(vor desk )।आदापुर में लगातार बढ़ते अपराध को ले कर शासन प्रशासन के खिलाफ रोष है।पांच दिनों के अंदर तीन आपराधिक वारदात के बाद आक्रोश फुट पड़ा ।इसको ले कर बुधवार को श्यामपुर बाजार बंद रहा।जम कर विरोध प्रदर्शन हुआ।सांसद और विधायक के खिलाफ नारेबाजी हुई।आदापुर थानाध्यक्ष सन्दीप कुमार के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने भड़ास निकालते हुए खूब नारेबाज़ी की और तबादले की मांग की।अपराधियो के गिरफ्तारी की आवाज बुलंद की।
बताया गया कि बुधवार की सुबह आदापुर-रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ के श्यामपुर नहर चौक से पश्चिम बाईक सवार चार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को पुनः लूटने का असफल प्रयास किया।पांच दिनों के अंदर दुसरीं बार यह घटना तब घटी जब वह लहना वसूली के लिए अपने श्यामपुर स्थित दुकान से निकला था।दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उसका पीछा करने लगे।पूर्व की घटना से सतर्क व्यापारी एक गांव में जा घुसा और ग्रामीणों स्व शरण मांगी,तब जान बची।
जानकारी के मुताबिक,अहले करीब सात बजे श्यामपुर बाजार का स्वर्ण व्यवसायी चैन साह का पुत्र राकेश कुमार लहना वसूलने देहात जा रहा था कि आदापुर-रक्सौल जीबीसी नहर मुख्य पथ के श्यामपुर नहर चौक से दो बाइकों पर सवार चार अपराधी उसके पीछे लग गए तथा भालुआहिया चौक के समीप उसे रोकने का असफल प्रयास किया।जब व्यवसायी राकेश कुमार नही रुका तो अपराधियों ने उसे ललकारते हुए रोकने की कोशिश की।स्थिति भांप उसने अपनी बाईक को भालुआहिया गांव की ओर मोड़ दिया तथा गांव में घुस गया।तब जाकर वह दूसरी बार लूटने से बच सका।
इससे पहले भी गत शुक्रवार को अपराधियों ने उक्त व्यवसायी का ही पीछा करते हुए भवनरी टॉवर के समीप दो हजार रुपये नकद सहित उसकी बाईक, सोने की चैन व अंगूठी लूट फरार हो गए थे।पुलिस इस घटना को लेकर सतर्क होती,इससे पहले ही गत सोमवार को छौड़ादानों पंचायत चुनाव में व्यस्त स्थानीय प्रशासन को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े श्यामपुर बाजार के किराना व्यवसायी भोला साह से अपराधियों ने नेपाली मोबाइल नम्बर से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की।आनाकानी करने पर उसी दिन दोपहर बाद करीब चार बजे तड़ातड़ उसे दुकान पर हमला कर दिया तथा तीन राउंड फायरिंग कर दुकानदार को मारने की असफल कोशिश किया।इस घटना से बाजार में दहशत कायम हो गया और अफरा-तफरी के माहौल के बीच अपराधियों भगवा मुरैठा बांधे फरार हो गए।
इस घटना से पुलिस उबरने की तैयारी में थी कि बुधवार की सुबह पुनः एक ही व्यवसायी को टार्गेट कर अपराधियों ने लूटने का असफल प्रयास किया।पांच दिनों के बीच यह अपराध की तीसरी घटना थी।जिससे व्यवसायी आक्रोशित हो गए और बाजार स्वतःस्फूर्त बन्द कर भाजपा के स्थानीय सांसद सह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल,विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तथा आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने की मांग जिला प्रशासन से की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व स्थानीय मुखिया पति चन्दर प्रसाद चौरसिया,कौशल किशोर तिवारी व राजद नेता सतेंद्र साह आदि कर रहे थे।इनके नेतृत्व में ही व्यवसायियों का शिष्टमंडल थानाध्यक्ष संदीप कुमार से मिला तथा क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक वारदात पर अबिलम्ब लगाम लगाने की मांग की।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है।अबिलम्ब अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे