रक्सौल।(vor desk )। सशस्त्र सीमा बल के अपर महानिदेशक (ADG) बी. राधिका(भा.पु.से.) के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय का दौरा किया । इस दौरान उनका स्वागत 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पंटोका में गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ किया गया I इस मह्त्वपूर्ण भ्रमण में उनके साथ महानिरीक्षक (सीमांत मुख्यालय पटना)पंकज कुमार दराद, उप महानिरीक्षक(क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया)सुनील कुमार ध्यानी
भी उनके साथ उपस्थित रहे I इस दौरान 47वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पंटोका द्वारा बड़े खाने का आयोजन भी किया गया I
बल की 47 वीं बटालियन कमाण्डेन्ट प्रियव्रत शर्मा द्वारा भ्रमण में उपस्थित बल के वरिष्ठ अधरिकारियों को स्थानीय जनता की परेशानियाँ ,तस्करी की रोकथाम व बॉर्डर से सम्बंधित जानकारियों को साझा किया I इस के बाद अपर महानिदेशक द्वारा रक्सौल आईसीपी का दौरा किया गया और आईसीपी से हो रहे आवागमन तथा सुरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही सैनिक सम्मेलन लेकर जवानों की परेशानियों को सुना I
इस बीच,बुधवार की सुबह अपर महानिदेशक ने अधिकरियो के साथ निर्माणाधीन न्यू लोकेशन चिकनी (रक्सौल) का दौरा किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया ।इस दौरान निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों के साथ भी चर्चा की और निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए I
अंत में अपर महानिदेशक द्वारा निर्माणाधीन न्यू लोकेशन में पौधा रोपण कर इस दो दिवसीय भ्रमण का समापन किया गया I