आदापुर।( vor desk )।पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र के कई इलाकों में तनाव व गुटीय राजनीति के तेज होने की सूचना है।इसी बीच आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शनिवार की रात्रि चुनावी रंजिश को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के घर पर जानलेवा हमला की घटना से सनसनी है।इस हमले में पंसस के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।जिसे आदापुर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।इस मामले को लेकर घायल युवक के पिता व पंसस के पति बच्चा पासवान ने स्थानीय गड्डु पासवान, रहमान पासवान उर्फ नंदेश्वर पासवान व मुर्तियां निवासी रमेश सिंह सहित आठ लोगों को आरोपित किया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पुत्र पर हत्या के नियत से जानलेवा हमला किया गया है। जबकि नंदेश्वर पासवान ने बच्चा पासवान व ओमप्रकाश कुमार सहित अन्य को आरोपित करते हुए थाना को आवेदन दिया है। जिसके आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए गुड्डू व नंदेश्वर पासवान को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। इस संबंध में रमेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि आरोप निराधार व बेबुनियाद है। उन्हें साजिशन फंसाया जा रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया आवेदन मिलने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रहीं है।