मोतिहारी ।( vor desk )।
शुक्रवार को मोतिहारी स्थित समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के द्वारा भारत नेपाल मैत्री मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
विदित हो कि 75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय दूतावास काठमांडू तथा रॉयल एनफील्ड के द्वारा पशुपतिनाथ से काशी विश्वनाथ तक मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन दिनांक 11 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक निर्धारित है ।
बापू की धरती पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मोटरसाइकिल चालकों का स्वागत फूल का माला पहनाकर किया गया ।
मोटरसाइकिल चालकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया ।
अमृत महोत्सव के अवसर पर मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से भारत एवं नेपाल के बीच धार्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है ।
मोटरसाइकिल यात्रा के कमांडर सत्येंद्र दहिया ने बताया कि इस रैली में 35 मोटरसाइकिल के साथ 42 लोग शामिल हैं ।
भारत एवं नेपाल के बीच मैत्री संबंध को बढ़ावा मिलेगा । आपसी भाईचारे को बढ़ोतरी होगी ।
मोटरसाइकिल यात्रा रैली का सहयोग करने वाले , सुरक्षा प्रदान करने वाले सभी प्रशासन ,पुलिस प्रशासन विशेषकर उत्तर प्रदेश के प्रशासन, पुलिस प्रशासन के कार्यों का उन्होंने सराहना की ।
बताते चले कि यह रैली काठमांडू से गुरुवार की शाम रक्सौल बॉर्डर पहुंची,जहां से मोतिहारी पहुंच कर ठहराव किया।प्रति दिन 200 किलो मिटर के बाद ठहराव के साथ 1200 किलो मीटर की दूरी तय कर यह रैली काशी पहुँचेगी।वहां से 16 नवम्बर को सुनौली होते वापस नेपाल लौटेगी।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ,मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।( रिपोर्ट:बी.झा )