Tuesday, November 26

रक्सौल :पनटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हुआ नेशनल एचीवमेंट सर्वे !

रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड के पनटोका स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में नेशनल एचीवमेंट सर्वे-2021 का आयोजन किया गया।इस सर्वे में विद्यालय में अध्ययनरत 8 वे वर्ग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रतिभागी बनाया गया।इसके लिए एनसीईआरटी व मोतिहारी डायट के प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।बतौर प्रेक्षक रविकिरण बथौला व क्षेत्र पर्यवेक्षक यशोवर्धन की निगरानी में दो पालियों में छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन परीक्षा लिया गया।इसके लिए पहली बार ओएमआर पत्रक का इस्तेमाल हुआ।यह सर्वे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंघान परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया।इसके लिए संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थी।इन्हें गत तीन,ग्यारह व बारह नवम्बर को विद्यालय खुला रखा गया।आवश्यक तैयारियों के साथ शिक्षक व छात्र इस सर्वे में भाग लिए।सर्वे के दरम्यान विद्यालय प्रधान के साथ ही संबद्ध विषयों के चार शिक्षकों ने भी भाग लिया।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि सर्वे का निरीक्षण बीईओ नागेश्वर प्रसाद व बीआरपी छोटेलाल राय ने भी संयुक्त रूप से किया।

बता दें कि राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए प्रखण्ड के सरकारी विद्यालयों में से महज राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका व प्राइवेट विद्यालयों में रक्सौल के कैम्ब्रिज विद्यालय तथा पशुपति आदर्श विद्यालय को चुना गया था।इस सर्वे में बच्चों के शैक्षणिक,मानसिक व बौद्धिक क्षमता आकलन के साथ अध्ययन-अध्यापन में हो रही समस्यायों के बारे में भी प्रश्नांकित सवाल पूछा गया।इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों के तीन,पांच,आठ व दशवें वर्ग के बच्चों का एचीवमेंट सर्वे करना था।इसके लिए विद्यालय सुबह सात बजे से दोपहर ढाई बजे तक खुला रहा।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, वरीय शिक्षक मुनेश राम,कोऑर्डिनेटर मो.सैफुल्लाह, कुंदन कुमार,बबिता कुमारी,आसमां प्रवीण,रूपा कुमारी,कविता कुमारी,फातमा कनीज,कृष्णा कुमारी सहित रसोईया भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!