- शहर में ट्राफिक ब्यवस्था दुरुस्त करने,साफ-सफाई,लाइटिंग व सुरक्षा ब्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा,दिए कई आवश्यक निर्देश
रक्सौल।( vor desk )।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को ले स्थानीय भाजपा बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्थानीय पदाधिकारियो के साथ विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया ।



इस दौरान बिधायक श्री सिन्हा ने कोइरिया टोला त्रिलोकी नगर छठ घाट,नागा रोड बाबा मठिया छठ घाट,आश्रम रोड ,थाना परिसर स्थित सूर्य मंदिर,कस्टम के समीप छठ घाट, सुंदर पुर,भकुआ ब्रह्म स्थान,वार्ड नम्बर 1 स्थित बउधी माई छठ घाट, सभ्यता नगर छठ घाट,कौड़िहार चौक आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया ।



इस दौरान ब्यवसायियो व छठ वर्तियो को जाम के कारण परेशानी न हो इसको लेकर ट्राफिक ब्यवस्था दुरुस्त करने का अधिकारियो को निर्देश दिया ।इसके साथ ही सड़क पर पानी का छिड़काव कराने ,शहर व छठ घाटों पर साफ -सफाई की समुचित ब्यवस्था,छठ घाटों पर पीने के लिये पानी की ब्यवस्था,लाइटिंग की ब्यवस्था ,छठ घाटों पर सुरक्षा की ब्यवस्था सहित अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए ।
इस मौके पर डीसीएलआर रामदुलार राम,अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,अनुमंडलीय लोक शिकायक निवारण पदाधिकारी सह नप कार्यपालक पदाधिकारी सतीश रंजन , अंचलाधिकारी विजय कुमार,रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर,पूर्वउप मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद काशीनाथ प्रसाद ,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री ई जितेंद्र कुमार , सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रॉय ,सिटी मैनेजर लालदेव यादव ,सफाई निरीक्षक राम नरेश कुशवाहा,ई 0अजय शंकर,पूर्व मुखिया बच्चा गिरी सहित कई लोग मौजूद थे ।