रक्सौल।(vor desk )।छठ पर्व पर रक्सौल के हरैया पुलिस ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री बाटने की पहल की है।पुलिस के इस कदम को सकरात्मक व प्रशंसनीय बताया जा रहा है।
हरैया ओ पी प्रभारी गौतम कुमार ने रक्सौल के इतिहास में पहली बार 251 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण किया गया।यह पूजन सामग्री आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों को प्रदान किया गया।आया ताकि,वे भी श्रद्धापूर्वक छठ पर्व मना सकें।
छठ व्रती रक्सौल नगर परिषद व पनटोका पंचायत समेत आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के थे।
हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने इस अवसर पर व्रतियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि लोक आस्था व प्रकृति के पूजन के इस महापर्व को मिल जुल कर मनाने की जरूरत है।
इस मौके पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने हरैया पुलिस की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल को निरन्तता देने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में सीओ विजय कुमार , एसआई उपेंद्र रॉय,एएसआई राजीव रंजन दिनेश सिंह, स्वच्छ रक्सौल न संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ,भुनेश्वर तिवारी ( पूर्व सरपंच), नवीन सिंह, शशिकांत दुबे, इंद्रजीत प्रसाद, राजू तिवारी, मनीष कुमार ने आदि सहयोग किया।