रक्सौल।( vor desk )। बिहार के कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में जदयू की जीत को ले कर रक्सौल में जश्न का माहौल है।
इसको ले कर प्रखण्ड के ग्राम चिकनी में जनता दल यू के रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव के अध्यक्षता में बिहार में हुए उप चुनाव कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में हुए उप चुनाव में दोनों सिटों पर जद(यू०) के जीत के उपलक्ष्य में गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जीत का जशन मनाया गया। इस जीत का श्रेय दोनों बिधानसभा के महान जनता को देते हुए वहाँ के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया गया ।उक्त अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि यह जीत नीतीश सरकार की नीतियों की जीत है।राजद के सूपड़ा साफ हो गया है,यह फिर साबित हुआ कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की लोकप्रियता कायम है।
वहीं,जद यू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भैरव प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता सीएम नीतीश के साथ है।राजद अध्यक्ष लालू यादव को जनता ने सिरे से नकार दिया है।
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव भुवन पटेल, चनपटिया विधानसभा के प्रभारी म० एहतेशाम, ब्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद , वरूराज बिधानसभा प्रभारी सन्नी पटेल, महिला अध्यक्ष पुनम देवी, प्रखण्ड प्रवक्ता इन्द्रजीत प्रसाद ,अति पिछड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष रामानन्द पटेल, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष सुशील कुमार , अति पिछड़ा नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार ,शैलेश कुमार गुप्ता, चंचल राय, प्रखण्ड महासचिव साजिद अंसारी, प्रखण्ड सचिव संजय दास, नोनेयाडिह पंचायत अध्यक्ष अमरदेव राउत, जोकियारी पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल ,हरनाही पंचायत अध्यक्ष धुरूव बैठा समेत चेंगन सिंह, बृजकिशोर चौधरी, प्रेमचंद्र पासवान ,सतन संवरीया ,मदन साह, बिल्टु दास ,संदीप कुमार, इंदल मुखिया ,रमेश दास अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।