रक्सौल।(vor desk )।धनतेरस पर आभूषण की खरीद भी खूब होती है।इसी कारण सोना और चांदी के आभूषण व अन्य बस्तुओं के स्टॉक की तैयारी सर्राफा मंडी में पहले से ही होती है।
यह ख़रीदगी भारत और नेपाल दोनो ही जगह होती है।इसे शुभ माना जाता है।
इस अवसर को भुनाने में एक ओर जहां सर्राफा कारोबारी काफी जतन से लगे होते हैं,वहीं,सीमा क्षेत्र के तस्कर भी इस अवसर का लाभ उठाने में नही चूकते।यही कारण है कि सोना चांदी की तस्करी भी इन दिनों तेज हो चली है।
इसी क्रम में सीमा से लगे नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने 1 किलो 045 ग्राम चांदी आभूषण बरामद किया है।साथ ही एक धन्धे बाज को भी गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक,पर्सा जिला के सिरिसिया पुलिस चौकी की टीम ने वीरगंज महानगर पालिका क्षेत्र के अलौ सिरिसिया में ऊक्त बरामदगी की।बताया गया कि ऊक्त धंधे बाज भारतीय नम्बर प्लेट संख्या बीआर22ए सी4099 प्लसर बाइक पर रक्सौल की तरफ से नेपाल पहुचा था।जहां,पुलिस टीम की जांच में तस्करी का ऊक्त अवैध चांदी आभूषण बरामद हुआ।साथ ही वीरगंज वार्ड 1 निवासी राम बाबू साह सोनार ( 39 वर्ष )को गिरफ्तार किया गया।इसकी पुष्टि करते हुए पर्सा जिला के डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने बताया कि बरामद चांदी आभूषण एक बैग में छुपा कर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि टैक्स चोरी व तस्करी के आरोप में जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बरामद चांदी को बारा जिला के पथलैया राजस्व अनुसन्धान कार्यालय को सौप दिया गया है।