मोतिहारी ।( vor desk )। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हाजीपुर- सुगौली रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत भू अर्जन कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हाजीपुर सुगौली रेल लाइन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन कार्य का निष्पादन शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों को वर्तमान भू अर्जन कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया ।उन्होंने बताया कि हाजीपुर सुगौली रेलवे लाइन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन का कार्य दो चरणों में किया जा रहा है।प्रथम चरण में 28 मौजा में से दखल कब्जा सभी मौजा का दे दिया गया है । जिसमें से 14 मौजा का भुगतान कर दिया गया है । कुछ मौजा में मुआवजा का भुगतान लंबित है ।जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार कैंप के माध्यम से सभी रैयतों का बकाया मुआवजा राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित किया जाए ।द्वितीय चरण में 21 गांव में 10 गांव का अधिसूचना नवंबर माह में कर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसमें से 4 मौजा का प्राक्कलन पंचाड घोषित किया गया है, जिसमें अभी तक 18 करोड की राशि वितरित की जा चुकी है ।विदित हो कि जिले भर में जलजमाव के कारण नापी का कार्य प्रभावित हुआ है ।जिलाधिकारी महोदय ने कार्यपालक अभियंता रेलवे एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जलजमाव वाले स्थलों की जांच का आकलन कर अविलंब रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें ।जिलाधिकारी महोदय ने अपर समाहर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि हाजीपुर सुगौली रेलवे लाइन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन कार्य से संबंधित मामले का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए बेहतर टीम का निर्माण करें एवं लंबित कार्य को अविलंब निष्पादित करें ।इस अवसर पर शशि शेखर चौधरी अपर समाहर्ता, के के पांडे, डिप्टी चीफ इंजीनियर ,अंजनी कुमार, स्कूटीव इंजीनियर, दिलीप कुमार वर्मा ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर ,विजय कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे