Saturday, November 23

महा टीकाकरण अभियान में 615 अप्रवासी भारतीयों का हुआ कोविड टीकाकरण:डॉ एस. सी शर्मा

रक्सौल।(vor desk )।त्योहार पर नेपाल से लौटने वाले अप्रवासी भारतीयों के कोविड टिकाकरण के लिए आयोजित विशेष शिविर में अब तक 1643 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

छठ पर्व व पंचायत चुनाव के मद्देनजर घर लौटने वाले प्रवासियों को शत -प्रतिशत टीकाकरण के लिए 7 नवम्बर को महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।ऊक्त जानकारी पूर्वी चंपारण के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने गुरुवार को रक्सौल -वीरगंज सड़क स्थित मैत्रिपुल के पास आयोजित विशेष शिविर का नीरिक्षण करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि यह शिविर 20 अक्टूबर से शुरू हुए इस शिविर में कुल 1643 लोगों का टीकाकरण किया गया है।इस दौरान 445 लोगों को फर्स्ट डोज व 1198 लोगों को सेकंड डोज दिया गया है।उन्होंने बताया कि इसमें नेपाल से लौटने वाले कुल 615 अप्रवासी भारतीय नागरिको को घर लौटने के क्रम में टिका दिया गया।उन्होंने बताया कि पर्व को ले कर लौटने वाले अप्रवासियों की संख्या में अब इजाफा हो रहा है।नीरिक्षण के क्रम में दोपहर तक करीब 150 लोगों को टिका दिया गया है।यह शिविर सुबह के 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित है,ताकि,कोई न छुटे।उन्होंने बताया कि फस्ट डोज का टिकाकरण 31 अक्टूबर तक तकरीबन पूर्ण हो जाएगा।

इसके बाद ‘एक अधूरा,दो पूरा’ के नारे के तहत पूरा जोर सेकेंड डोज के टिकाकरण पर होगा,ताकि,कोई वंचित न रहे।इस क्रम में उन्होंने टिकाकरण महा अभियान का जायजा लिया और शहर के कौड़िहार चौक स्थित अर्बन पीएचसी में चल रहे 9 से 9 शिविर का भी नीरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन, डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,केयर इंडिया के बीएम सूरज कुमार,युनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार ,फर्मासिष्ट अली इरफान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!