रक्सौल।( vor desk)।नेपाल के वीरगंज में ‘वॉक थान’ का आयोजन किया गया। इसका आयोजन नेपाल के वीरगंज स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने गुरुवार की सुबह किया।
आजादी का अमृत महोत्सव (भारत @ 75) और सतर्कता जागरूकता सप्ताह (26 अक्टूबर-नवंबर-01, 2021) के उपलक्ष्य में यह आयोजन हुआ।
भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने वॉकथान को सुबह सात बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वॉकथान के तहत पैदल मार्च बीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास कार्यालय से शुरू हो कर घंटाघर-माई स्थान,आदर्शनगर,अलखियामठ चौक,घरिहरवा पोखरी चौक होते हुए वापस महावाणिज्य दूतावास कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ।
इस वाकथॉन में प्रमुख रूप से विधायक रमेश प्रसाद कुर्मी, सीडीओ उमेश प्रसाद ढकाल,एपीएफ के एसपी राजेंद्र खडका, एनआईडी के एसपी टीकाराम पोखरेल, बीरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता, नेपाल भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष अशोक बैध ,प्रो0 देवेंद्र मिश्रा, पत्रकार कन्हैया लाल केशरी जैसे स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के साथ ही रोटरी लिम्ब प्रोजेक्ट और ग्रीन सिटी एनजीओ और अन्य संघ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वॉकथॉन में भाग लिया।