रक्सौल/आदापुर।(vor desk) आदापुर प्रखंड के श्यामपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 9 से 9 कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने इस दौरान आह्वान किया कि खुद के और परिवार की कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए टिका अवश्य लगवाएं।
बताया कि यह टीकाकरण केंद्र प्रतिदिन पूर्वाह्न 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा तथा इस टीकाकरण केंद्र जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है या जिसने रेजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। चाहे 18 वर्ष से ऊपर वाले हो चाहे 45 वर्ष से ऊपर वाले कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस विशेष टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है।
इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्य समिति लालबाबू सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष सुभाष सिंह, भाजपा मुखिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय पटेल, नितेश पटेल, धीरेंद्र निराला, मुखिया पति चन्दर चौरसिया, मोहन चौरसिया, प्रभु प्रसाद, चन्दन सिंह और आदापुर स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
रक्सौल के अर्बन पीएचसी में बना 9 से 9 टीकाकरण केंद्र
रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कौड़िहार चौक स्थित अर्बन पीएचसी में 9 टू 9 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने फीता काटकर इस केन्द्र का उद्घाटन किया। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि प्रतिदिन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक यहां कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। चाहे ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हुआ हो,या नही हुआ हो।उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पाने के लिए प्रखंड स्तर पर यह टीकाकरण केन्द्र काम करेगा। हेल्थ मैनेजर आशिष कुमार ने बताया कि वैसे लाभार्थी जिनके द्वारा किसी कारणवश नियमित सत्र के दौरान कोविड का टीका नहीं लिया जा सका है, उन सभी के लिए प्रखंड स्तर पर एक विशेष आयोजन विकल्प के रूप में होगा।मौके पर फर्मासिष्ट अली इरफान,केयर इण्डिया के बीएम सुरज कुमार,सी एच सी संदीप कुमार ,सी भी सी हूजैफा मंजर, एएनएम
शकुंतला कुमारी इत्यादी लोग उपस्थित थे।