Monday, October 7

आदापुर प्रखण्ड में गांव की सरकार के लिए मतदान शुरू, मतदाताओं में उत्साह!

आदापुर।(vor desk )।आदापुर प्रखंड में 5 वें चरण का पंचायत चुनाव रविवार को 7 बजे शुरू हुआ।इसको ले कर नेपाल से लगे बॉर्डर को सील कर दिया गया है।चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है।

लोक तंत्र के महापर्व को ले कर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। महिलाओं की संख्या काफी उत्साहवर्धक है।


मिली जानकारी के मुताबिक,आदापुर के नकरदेई पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 6 में मतदान हेतु रूम का ताला नही खुलने से उसे तोड़ना पड़ा,उसके बाद मतदान चालू हुआ।


इस बूथ पर बायोमेट्रिक का उपयोग नही हो रहा।
पीठासीन अधिकारी रघुवंश साह ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध नही कराया गया।इस बीच बताया गया है कि बूथ न.139,140,141,142 पर बायोमेट्रिक मशीन नही आया है।

गम्हरिया कला पंचायत के बेलहिया बूथ नम्बर 114 पर ईवीएम खराब था,जो ठीक हो गया है। लेकिन पीं की आवाज नही आ रही।सेक्टर मजिस्ट्रेट पहुंच कर कैम्प कर रहे हैं ।

इसी तरह आदापुर बूथ नम्बर 135 पर ईवीएम कुछ देर खराब रहा। अब ठीक होने के बाद मतदान शुरू हो गया है।वहीं, बूथ नम्बर 121 पर अभी भी मतदान शुरू नही हुआ है।इसी तरह गम्हरिया पंचायत के बेलहिया बूथ नम्बर 114 व 116 पर ईवीएम खराबी के बाद ठीक हुआ और पुनः खराब हो गया है।मतदान बाधित है।

नियम उल्लंघन:

आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत के बूथ संख्या 19 से 22 के बाहर चुनाव का अजब खेल देखने को मिला।
मतदान केंद्र के बाहर ही लगभग सभी प्रत्याशियो के सहयोगी अपने चुनाव चिन्ह लेकर मतदाता को रिझा रहे है। जबकि पुलिस की मौजूदगी में नियम उल्लंघन की शिकायत मिल रही है।
कई तो उमीदवार भी हाथ जोड़ कर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे है।मतदाता के आते ही सभी अपने अपने चुनाव चिन्ह का निशान(डेमो ) लेकर रिझा रहे है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!