Monday, October 7

एसआरपी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत हड्डी रोग सम्बंधित उपचार की मिली इजाजत

रक्सौल।(vor desk)। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को रक्सौल में ही चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में प्रधामनंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बने आयुष्मान भारत योजना के तहत अब ऑर्थोपेडिक्स यानी कि हड्डी से संबंधित सभी प्रकार के उपचार व ऑपरेशन किये जायेंगे।

इसकी जानकारी एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक व प्रोफेसर डॉ0 सुजीत कुमार ने दिया ।उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल को इसके लिए अधिकृत कर दिया गया है। हड्डी से संबंधित आयुष्मान भारत कार्ड के लाभार्थी अपना मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं।

वहीं, आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज करवा सकते हैं। इसमें उन व्यक्तियों का नाम हैं जिनका वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना में सर्वे सूची में नाम आया था। सूची में नाम होने पर लाभार्थी सहज वसुधा केंद्र अथवा निजी एजेंसी यूटीआई टीएसएल के माध्यम से पहले कार्ड बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। अभी फिलहाल एसआरपी में ऑर्थो विभाग को यह मान्यता मिली है। कोई भी व्यक्ति पीएमजेएवाई ऐप से भी अपना नाम तलाश सकता है। जिनका नाम होगा वह प्रदर्शित हो जाएगा, अन्यथा जीरो डेटा फाउंड बतायेगा। मौके पर योजना के आईटी से मि. जयंत व हॉस्पिटल से डॉ. सुजीत कुमार के साथ डॉ. पी. सी. मांझी, डॉ. एस. के. मिश्रा, पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार व देवाशीष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!