रक्सौल।( vor desk )।शहर के सर्जन डॉ0 सुजीत कुमार ने एक मरीज के पेट के जटिल ऑपरेशन के बाद 25 किलो ( 35×35 सेंटी मीटर )का ट्यूमर निकाला है।मरीज पूर्वी चंपारण के कोटवा( महानंदा ) निवासी मधु पासवान का पुत्र राजेश पासवान(36 वर्ष ) बताया गया है।
बताया गया है कि ऊक्त मरीज पटना आईजीएमएस मोतिहारी के एक जाने माने चिकित्सक के यहां से रिटर्न हो चुका था।निराश हो चुका यह मरीज रक्सौल के एसआरपी होस्पिटल पहुंचा, जहां,उसका ऑपरेशन सफल रहा और नया जीवन मिला।क्योंकि,जल्द ऑपरेशन नही होने से जान जा सकती थी।
शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर व प्रोफेसर डॉ0 सुजीत कुमार ने
उन्होंने बताया कि रक्सौल में इस तरह का ऑपरेशन एक उपलब्धि है।उन्होंने बताया कि अब तक मैंने सैकड़ो ऑपरेशन किये हैं,लेकिन, पहली बार इतना बड़ा ट्यूमर निकला है।यह दुर्लभ केश है,जिसके ऑपरेशन में हमें सफलता मिली।
मौके पर डॉ. पी. सी. मांझी, डॉ. एस. के. मिश्रा, पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार व देवाशीष आदि मौजूद थे।