रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर उठा पटक बरकरार है।बुच्चड खाना के लिए जमीन खरीद में हुए घोटाला के आरोप में गौतम आनन्द पर निलंबन की कार्रवाई के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदधिकारी के पद पर डीसीएलआर राम दुलार राम को प्रतिनियुक्त किया गया था।श्री राम की सक्रियता चर्चे में थी।इसी बीच,जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर सतीश रंजन को प्रतिनियुक्त कर दिया।
जिसके बाद श्री सतीश रंजन ने बुधवार की देर शाम नगर परिषद कार्यालय में पद भार ग्रहण कर लिया है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद के उत्तरोत्तर विकास व साफ सफाई व पारदर्शी रूप से कार्य सम्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस बीच ,तत्कालीन प्रभारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी रामदुलार राम को बिदाई दी गई।
बता दे कि सतीश रंजन अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हैं।जिन्हें यह प्रभार दिया गया है।
मौके पर सिटी मैनेजर लालदेव यादव,पार्षद काशीनाथ प्रसाद,पार्षद सुभाष सिंह आदि मौजूद थे।
इधर,समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने सवाल किया कि नगर परिषद में भ्रस्टाचार का बोल बाला है।ऐसे में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर रहते हुए यदि अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में नगर परिषद की शिकायत पहुंची,तो,वे न्याय कैसे कर पाएंगे?
इधर,चर्चा रही कि नगर परिषद की लॉबिंग व सियासत की वजह से हो श्री राम ने प्रभार से अपने को अलग करने का अनुरोध किया था।