रक्सौल।( vor desk )।नवरात्र व विजयादशमी को ले कर शहर में पुजा पंडाल सजने लगे हैं।मेला के आयोजन की तैयारी जोरों पर है।इसी बीच रक्सौल शहर में हो रहे पूजा के मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद सिन्हा की अगुवाई में एक बैठक आयोजित हुई।साथ ही पूजा पंडालों का नीरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने डीसीएलआर रामदुलार राम, नगर थाना इन्सपेक्टर शशिभूषण ठाकुर, सीओ विजय कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सन्तोष कुमार और पूजा समिति के आयोजकों के साथ एक बैठक की।
विधायक श्री सिन्हा ने दुर्गापूजा से सम्बंधित सरकार के आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया। शहर में कई जगह पूजा-पंडालों का निरीक्षण भी किया।
विजय दशमी पर उन्होंने प्रशासन को शांति व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली-पानी व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बेहतर प्रबंध करवाने का निर्देश भी दिया।
विधायक श्री सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ मिल जुलकर त्योहार मनाएं।
साथ ही कमेटियों को अधिक भीड़ न इकट्ठी करने की हिदायत दी है। प्रशासन को माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।
पदाधिकारियों ने प्रशासनिक स्तर से हर संभव सहयोग एवं सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक प्रसाद, पूर्व उपमुख्य पार्षद काशी साह, भाजपा नेता लालबाबू सिंह, इन्द्रासन पटेल, राजकिशोर ठाकुर समेत पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे।