-इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उक्त विदेशी को रक्सौल बॉर्डर पर दबोचा,जांच पड़ताल शुरू
रक्सौल।( vor desk )।ब्यूरो ऑफ इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ करते हुए एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।उक्त विदेशी नागरिक बिना बीजा व पासपोर्ट के नेपाल के रास्ते रक्सौल बॉर्डर पहुचा और दिल्ली जाने की फिराक में था।जहां उसे गुप्त सूचना पर जांच पड़ताल के बाद दबोच लिया गया।उसके पास से एक एचटीसी मोबाइल व एक कैरी बैग बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,पकड़े गए विदेशी युवक की पहचान यूरोपियन कंट्री-‘ बेला रूस ‘निवासी बॉबी ट्स्की यूरी के रूप में की गई गई है।
रक्सौल स्थित इंडियन इमिग्रेशन के अधिकारियों ने बताया कि उक्त विदेशी ने मागे जाने पर कोई वैध दस्तवेज नही दिए।न पोसपोर्ट था।न वीजा।जबकि, उसने पूछ ताछ में गुमराह करने की कोशिश भी की।
जब मोबाइल की जांच की गई तो एचटीसी मोबाइल से पासपोर्ट का बायोपेज मिला।जिससे उक्त विदेशी की पहचान हुई।
उक्त पासपोर्ट के बायोपेज में युवक का नाम बॉबी ट्स्की यूरी,पिता का नाम सर्गेय,माता का नाम अल्ला पता-5/ए ,पुस्कीमा होमेल,होमेल ,बेला रूस अंकित है।जन्म तिथि :26-12-18 है।पासपोर्ट नम्बर एचबी 2200703 है ।जो 20 -10-2010 को जारी किया गया है।और 26-12-2029 तक वैलिड है।
प्रभारी एफेएफआआरओ( आइसीपी ) अनिल कुमार सिंह के मुताबिक,उक्त विदेशी युवक को आइसीपी के एआईओ मौलोय गुइन, महम्मद शमीम अहमद खान,राजकुमार सिंह की टीम ने सोमवार को अहले सुबह पांच बजे गिफ्तार किया है।उनके मुताबिक,उक्त विदेशी नागरिक की नागरिकता संदेहास्पद प्रतीत होती है।मामले की छान बिन जारी है।
इधर,इस मामले को रक्सौल पुलिस को सौंप दिया गया है।जिसके बाद इंस्पेक्टर अभय कुमार व हरैया ओपी प्रभारी ध्रुव प्रसाद के नेतृत्व में जांच पड़ताल की जा रही है।यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त विदेशी मूल रूप से किस देश का नागरिक है।उसके साथ कोई और था या नही।वह दिल्ली क्यो जाना चाह रहा था?क्या वह पहले भी भारत आ चुका है? फिलहाल,उक्त युवक के पास से कोई संदिग्ध वस्तुएँ नही मिली है।उसके मोबाइल का कॉल डिटेल व अन्य जांच की प्रक्रिया जारी है।उक्त विदेशी युवक के विरुद्ध पासपोर्ट इंट्री इन टू इंडिया एक्ट 1920 व विदेश अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बता दे कि रक्सौल बॉर्डर पर लगातार विदेशी नागरिकों के पकड़े जाने से सनसनी है।