रक्सौल। (vor desk )। लक्ष्मीपुर स्थित आवासीय परिसर में एक बैठक के बाद रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा की मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनों अब स्पष्ट रूप से जनता के बीच उजागर हो चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री के पुत्र ने निहत्थे किसानों को अपनी गाड़ियों से रौंद दिया और उनकी मृत्यु हो गई।यह सरकार पूरी तरह तालिबानी शासन के रूप में भारत पर हुकूमत करना चाह रही है ,पर सरकार यह भूल रही है की यह राजतंत्र नहीं बल्कि प्रजातंत्र है ।यह देश लोकतंत्र और संविधान से चलेगा। कल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना ने पूरे देश को मर्माहत किया परंतु इस निकम्मी और किसान विरोधी सरकार के कानों तक जूं तक नहीं चली। जब विपक्षी नेता प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव या अन्य विपक्षी पार्टी के नेता जो लखीमपुरखीरी जाना चाहते थे उन्हें अरेस्ट कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां कान खोल कर सुन ले ,जब तक यह काला कानून वापस नहीं हो जाता ,तब तक ना किसान अपने रास्ते से हटेंगे और ना विपक्ष का कोई नेता। इसके साथ ही श्री यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा के इंसानों की जान की कीमत अब इस सरकार में महज कुछ रुपए ही रह गए हैं। किसी के परिवार का चिराग बुझ जा रहा है और यह योगी की निकम्मी सरकार कुछ मुआवजा देकर मामले को खत्म कर देना चाह रही है ।मैं मांग करता हूं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाए। उनके ऊपर और उनके सुपुत्र के ऊपर हत्या का मुकदमा चलाया जाए और उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके साथ ही श्री यादव ने बीते दिन सर्राफा व्यवसाई की हत्या कर दी गई थी ।पुलिस ने उद्भेदन व पटाक्षेप का दावा किया,पर श्री यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। श्री यादव ने कहा कि फर्जी एसपी और डीएम बना कर लोगों से पैसा वसूलने का खेल का मामला अब तक उजागर नहीं हो सका। प्रशासन लीपापोती करना बंद करें ।वरना विपक्ष लामबंद होगा व धरना को विवश होगा ।पूरी सच्चाई जनता के बीच आए ।ऐसी मेरी जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन से मांग है। इस अवसर पर पूर्व मुखिया मनोज यादव, मोहम्मद सूरी, रामनारायण भारती, मुन्ना, प्रदुमन मोहम्मद मुस्ताक आदि लोग उपस्थित रहे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार)