Monday, October 7

गांधी जयंती पर रक्सौल स्थित रेलवे पार्क में सेल्फी प्वाइंट का हुआ लोकार्पण!

स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने रिमोट से किया विधिवत उद्घाटन व लोकार्पण
11 सफाई कर्मचारी भी हुए सम्मानित
रक्सौल ।( vor desk )। गाँधी जयन्ती के अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल के सौजन्य से रेलवे पार्क में निर्मित सेल्फी प्वाइंट का विधिवत उद्घाटन व लोकार्पण स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह द्वारा रिमोट के माध्यम से किया गया। बारिश की रिमझिम फुहार के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् की गूँज से हुआ । तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारतमाता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि की गयी ।साथ ही कदम्ब , सागवान , नीम , बोतल पाम तथा रंग बिरंगे फूल पार्क के अंदर एवं स्टेशन के बाह्य प्रवेश द्वार के पास लगाये गये।

इस मौके पर स्टेशन परिसर में कार्यरत ग्यारह सफाई कर्मचारियों को फूलमाला व गाँधी टोपी पहनाकर एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों को रेलवे पार्क म़े सेल्फी प्वाइंट के निर्माण एवं पार्क को सुसज्जित करने के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा भविष्य में भी भारत विकास परिषद को सहयोग की प्रतिबद्धता को दुहराया।

इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों को प्रतिकूल मौसम में भी कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर आभार प्रकट किया।

सीमा जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष महेश अग्रवाल तथा परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी , वरीय सदस्य अवधेश सिंह एवं प्रांतीय पदाधिकारी विजय कुमार साह ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किये । इस मौके पर पूर्व मंत्री बिहार श्याम बिहारी प्रसाद,परिषद के वरीय सदस्य द्वारिका सर्राफ,ध्रुव सर्राफ, कार्यकारी सचिव नीतेश सिंह, दिनेश प्रसाद, डॉ.प्रो .अनिल कुमार, सुनील कुमार , प्रशांत कुमार, सुनील गुप्ता, अजय कुमार , अंकेश्वर सर्राफ, मोती उपाध्याय, प्रियांशु पाण्डेय, प्रिंस सोनी, सत्यदेव प्रसाद , डॉ.सौरभ राव , पूर्व पार्षद सुरेश कुमार , अशोक साह ,शैलेश कुमार एवं स्वीटी कुमारी समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!