रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल रेलवे स्थित रेल सुरक्षा बल ( आरपीएफ )के नव पदस्थापित इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने शनिवार को पद भार सम्भाल लिया।वे पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल में इससे पहले पदस्थापित थे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि रेलवे में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।रेल सम्पति को नुकसान पहुंचाने व रेल भूमि का अतिक्रमण करने वाले बख्शे नही जाएंगे।उन्होंने कहा कि रेल और रेल यात्रियों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता होगी।
इधर,निवर्तमान रेल सुरक्षा बल इंस्पेक्टर राज कुमार का तबादला बरौनी हो गया है।जबकि, सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर का प्रमोशन के साथ स्थानांतरण हुआ है,जो अब धनबाद में इंस्पेक्टर बने हैं।
दोनो को स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाव भीनी विदाई दी गई।श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि सर्विस में तो ट्रांसफर -पोस्टिंग लगा रहता है।लेकिन,रक्सौल में जो प्यार -सहयोग मिला ,उसे नही भूलेंगे।
इस दौरान नव पदस्थापित इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप का जहां बुके दे कर स्वागत हुआ,वहीं,श्री राज कुमार व ओम प्रकाश ठाकुर को पुष्प गुच्छ व दोशाला ओढा कर सम्मान दिया गया।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ,डीसीआई संजय कुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज दास आदि मौजूद रहे।