Tuesday, November 26

रक्सौल स्थित बुनियाद केंद्र में मना अंतराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस,दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय परिसर क्षेत्र में अवस्थित बुनियादी केंद्र भवन में 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी विजय कुमार तथा प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी
मिथिलेश कुमार मेहता व प्रबन्धक वीरेंद्र राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वृद्धजन का सम्मान करना चाहिए। अंचलाधिकारी विजय कुमार ने वृद्धजनों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेन्सन योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपुर्वक बताया ।बुनियादी केंद्र के बारे में भी बताया गया यदि कोई भी वृद्धजन किसी भी कारण से छूट गए हैं तो प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर अथवा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन या बुनियाद केंद्र में संपर्क कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी मिथिलेश मेहता के द्वारा बताया गया कि आज दुनियाभर में वृद्धजनों के सम्मान और उनके देखभाल के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। भारत में बच्चों को घरों में ही यह शिक्षा दी जाती है कि किसी भी हाल में बड़ों का सम्मान किया जाना चाहिए।वहीं अंर्तराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दिवस के जरिए यह बताया जाता है कि हमें अपने आस पास रहने वाले सभी बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि
हमारे देश में बड़े लोगों को घर की नींव समझा जाता है। और उनके आशीर्वाद को किसी भी काम में सबसे बड़ा सहायक माना जाता है। इसलिए हमारे देश में सभी अपने से बड़ों का सम्मान और आदर करते हैं। फिलहाल अब हालात काफी बदल गए हैं।कई मामलों में वृद्धजनों को अपनी संतानों द्वारा मुश्किलें और दिक्कतें झेलते देखा गया है।ऐसे में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के जरिए बुजुर्गों को सम्मान दिलाए जाने के लिए जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं ।

इस अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर उपस्थित वृद्धजनों ने अपने अपने अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम से वृद्ध जन काफी प्रसन्नचित व गौरवान्वित महसूस किए। एक वृद्धजन ने बताया कि यह केंद्र वृद्धजन ,दिव्यांग, और विधवा महिलाओं के लिए वरदान जैसा है। इस मौके पर सीनियर सिटीजन डॉ प्रेम कुमार, धर्मनाथ सिंह ,राजेंद्र राम ,रमाकांत सिंह, डॉ ए एम तपोसुम ,वीरेंद्र सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे।(रिपोर्ट:राकेश कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!