वीरगंज ( vor desk )।बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को ले कर बॉर्डर पर मुस्तैद नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 लाख 50 हजार रुपए नेपाली मुद्रा के साथ दो भारतीय समेत तीन युवक को पकड़ा गया है।पुलिस का कहना है कि तीनों हुण्डी कारोबारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक,वीरगंज के छपकैया-सिर्सिया नाका होते हुए तीनो नेपाली बाइक से वीरगंज की ओर आ रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना पर पर्सा जिला पुलिस कार्यालय की टीम ने इन लोगों को सिरिसिया छोटी कस्टम के पास से गिरफ्तार किया। बताया गया कि बाईक के हेमलेट मेंं नोट छूपाकर भारतीय क्षेत्र से ये नेपाल आ रहे थे। हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान पश्चिमी चम्पारण के कंगली थाना अन्तर्गत बसतपुर निवासी 25 वर्षीय बिक्रम पटेल,पूर्वी चंपारण के भेलाही निवासी 29 वर्षीय मुकेश पटेल व पर्सा जिला के धोबिनी हरिहरपुर निवासी 23 वर्षीय बलिराम पटेल शामिल है।डीएसपी ओम प्रकाश खनाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनो के खिलाफ बैंकिंग एवं वित्तिय अधिनियम के तहत जांच व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )