रक्सौल।(vor desk )।नेपाल सरकार के द्वारा औपचारिक रूप से अपनी सीमा को खोलने के बाद अब निजी भारतीय वाहनों के प्रवेश की इजाजत दिए जाने की सूचना से सीमाई क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
सबसे ज्यादा उत्साहित नेपाल के पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ समेत व्यापार से जुड़े लोग हैं,जो सबसे ज्यादा प्रभावित थे।
पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ के वीरगंज अध्यक्ष हरि पंत ने बताया कि हमारी अर्थ मंत्रालय के सचिव व नेपाल कस्टम के डीजी से बात हुई है।उन्होंने कहा है कि इसके लिए वीरगंज कस्टम को पत्र के जरिये निर्देशित कर दिया गया है।
उन्होंने एक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार की सुबह भारतीय वाहनों से आने वाले भारतीय नागरिको का नेपाल सीमा पर स्वागत किया जाएगा।
इधर,इस आदेश को ले कर वीरगंज कस्टम भी हरकत में आ गया है।लेकिन,वीरगंज कस्टम के चीफ हरिहर पौडेल की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नही मिल सकी है।
इस कारण यह साफ नही हो सका है कि भारतीय वाहनों के प्रवेश के लिए स्थिति पूर्वत रहेगी या शर्तों के साथ अनुमति दी गई है।
इन बिंदुओं पर शुक्रवार को नेपाल के वीरगंज कस्टम कार्यालय खुलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
इस बीच,वीरगंज के पत्रकार शंकर आचार्य व राधे श्याम पटेल ने भारतीय वाहनों के अनुमति मिलने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनो देशों के रिश्ते की बेहतरी होगी। नेपाल के पर्यटन उद्योग के साथ ही सीमा क्षेत्र वासियों व भारतीय पर्यटको को फायदा होगा।
बताया जा रहा है कि उच्चस्तरीय निर्देश के बाद भारतीय वाहनों की इन्ट्री व कस्टम ड्यूटी पेड कर भारतीय वाहनों के नेपाल प्रवेश की अनुमति मिल गई है,जो पिछले डेढ़ साल से बन्द थी।अब निर्धारित शुल्क अदा कर भारतीय नगरिक अपने वाहनों से नेपाल घूम सकेंगे।
बता दे कि कोरोना काल को ले कर नेपाल सीमा 24 मार्च 2020 से बन्द है।इस बीच पर्यटन एवं होटल व्यवसायी संघ की एक प्रतिनिधि मंडल पीएम देउबा से मिल कर बॉर्डर बन्द रहने से हो रही परेशानी व पीड़ा से अवगत कराया।इसी के बाद 10 दिनों पहले देउबा कैबिनेट की बैठक में हुए निर्णय के बाद औपचारिक रूप से खोला गया।लेकिन,भारतीय वाहनों को प्रवेश नही दिया जा रहा था।
वहीं,अक्टुबर 2020 से ही भारत की सीमा को खोल दिया गया था।
खबरें जनसरोकार की काबिलेतारीफ।