रक्सौल।( vor desk )।नेपाल के वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता को प्रोफेशनल डॉक्टरल सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।यह सम्मान यूरोपीयन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी( पेरिस,फ्रांस)द्वारा दुबई में आयोजित ग्लोबल लीडरशिप एंड मैनेजमेंट कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।इससे वीरगंज के व्यापारियों व उद्यमियों में हर्ष व्याप्त है और बधाइयों का तांता लगा है।इसकी जानकारी देते हुए संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान श्री गुप्ता के वर्षों की सामाजिक सेवा,संस्थागत व आर्थिक विकास के क्षेत्र में योगदान को देखते हुए प्रदान किया गया है।उन्होंने बताया कि नेपाल में पहली बार यह सम्मान व्यापारिक और औधोगिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले वीरगंज के शख्स को मिला है,जो गर्व की बात है।
बता दे कि श्री गुप्ता वीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य, नेपाल चावल, तेल, दाल उद्योग संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष के साथ ही नेउवामहासङ्घ–बैंकिङ्ग, फाइनान्स एण्ड इन्स्योरेन्स कमिटी के उप–सभापति, नेपाल उद्योग वाणिज्य महा संघ–प्रदेश नं. 2, नेपाल रेल्वे माध्यमिक विद्यालय, वीरगंज व नेपाल रेडक्रस सोसाइटी, पर्सा के सलाहकार रुप में सक्रिय हैं।
उन्हें पूर्व में लायन्स क्लब इन्टरनेशनल, अंचल पुलिस कार्यालय नारायणी, राष्ट्रिय सरोकार मञ्च नेपाल, उद्योग वाणिज्य संघ–सिमरा, नागरिक सरोकार सेवा समाज सुधार समिति, नेपाल हिमालय सीमापार वाणिज्य संघ, सानो पाइला, मानव सेवा आश्रम, नेपाल युवा उद्यमी मंच, निर्यात व्यवसायी महासंघ नेपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।