बीरगंज।( vor desk )। आजादी का अमतृ महोत्सव को उत्सव के रूप में भारतीय महावाणिज्य दूतावास वीरगंज द्वारा “भारत और नेपाल के बीच विकास साझेदारी और इसकी सीमाएं” विषय पर दूतावास परिसर के अंदर प्यानल डिसकसन का आयोजन किया गया।
इसमे आपसी सम्बंध,कूटनीतिक व राजनीतिक रिश्ते और मिल जुल कर तरक्की व आपसी सहयोग के मुद्दे पर चर्चाएं हुईं।जिसमे वक्ताओं ने माना कि नेपाल की तरक्की में भारत की भूमिका अहम है।भारत के सहयोग के बिना नेपाल का विकास सम्भव नहीं।
प्यानल में नेपाल-भारत सहयोग मंच के अध्यक्ष और उद्योगपति अशोक बैध, वीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर इन्दुशेखर मिश्रा ,ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के पूर्व कैम्पस चीफ ललन द्ववेदी, ठाकुरराम बहुमुखी कैंपस के हिंदी विभाग प्रमुख सच्चिदानन्द सिंह और महावाणिज्यदूत वीरगंज नितीश कुमार समेत कौंसुल शैलेन्द्र कुमार,एस.बी कुमार शामिल थे।
सभी सहभागियों ने भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार करने पर जोड़ दिया।