Tuesday, November 26

स्नातक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में गड़बड़ी,एबीवीपी ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन


रक्सौल।( vor desk )।बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-1 के हाल ही में परीक्षा तिथि घोषित हुआ। जिसमे आज के.सी.टी.सी महाविद्यालय में प्रवेश पत्र जारी करने पर व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने के विरोध में आज छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार का पुतला दहन करते हुए कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कई छात्रों व कार्यकर्ताजनों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष एवम प्रान्त सह एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि एक तो कोरोना काल के कारण विधार्थिजनो का सत्र में बिलंब होना सत्र-2019 -22 का परीक्षा की तिथि घोसित नही हो रहा था, लंबे इंतज़ार के बाद परीक्षा की तिथि जारी हुआ उसमे भी आज प्रवेश प्रत्र में काफी त्रुटियां पाया गया। किसी का नाम गलत तोह किसी छात्र का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है ऐसे में छात्र जिसमें कॉलेज में दूर दूर से आए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसमे त्रुटिरहित प्रवेश पत्र जारी अब तक नही हो सका विधार्थिजन काफी चिंतित है। स्नातक का परीक्षा 1अक्टूबर से आरंभ होने वाला है और अभी तक प्रैक्टिकल का परीक्षा भी नही लिया गया है, जो कि अब तक यह अपने आप में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के लापरवाही व कर्तव्यहीनता को उजागर करता है। इस त्रुटिपूर्ण परीक्षा पत्र जारी से कई छात्र सदमे में हैं, कई का भविष्य अधर में लटका दिख रहा है। इससे छात्र समुदाय में घोर आक्रोश है। अभाविप छात्रहित मे मुखर रहते हुए पुनः विश्वविद्यालय से त्रुटिरहित परीक्षा पत्र जारी करने की मांग करती है, अन्यथा अनिश्चितकालीन तालेबंदी की जायेगी व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस समस्या के शीघ्र निदान किया जाए। मौके पर मौजूद अंकित कुमार, रोशन कुमार ,दुर्गेश कुमार, चंदन कुमार यादव, नबी आलम व सैकोड़ो छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!