Tuesday, November 26

पूर्व मंत्री राणा रणधीर के नेतृत्व में सुनी गई पीएम के मन की बात, हुआ वृक्षारोपण

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल विधानसभा के बूथ संख्या 54 अंतर्गत आर्य समाज सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुबन के विधायक राणा रणधीर सिंह उपस्थित रहे। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी देश की पोखर, नहरों एवं नदियों को साफ रखने पर जोर दिया, क्योंकि जल संचय से ही जलवायु को नियंत्रित रखा जा सकता है,।साथ हीं युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनना होगा। शिक्षा और अच्छी तकनीक के साथ कृषि को भी व्यापार और रोजगार का साधन बनाने पर जोर दिया। इसके पश्चात आर्य कन्या विद्यालय में पूर्व मंत्री ने वृक्षारोपण भी किया। चुनाव सेल के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में पीएम नरेन्द्र मोदी के जन सेवा के बीस वर्ष विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० प्रो० अनिल सिन्हा ने अपना व्यक्तव्य रखा। ततपश्चात पूर्व मंत्री राधा रणधीर सिंह के द्वारा भाजपा कार्यालय में लगे नव भारत मेला का भी अवलोकन किया।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बरुन सिंह , युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ई० जितेन्द्र कुशवाहा , शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव रंजन द्विवेदी, जिला महामंत्री अशोक पांडेय, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति लाल बाबू सिंह , प्रदेश कार्यसमिति गुड्डू सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी सह मन की बात कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार गुप्ता,जिला प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर रॉय उर्फ भगत जी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष दुबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मराज , विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र सिंह, अनुसूचित जनजाति के जिला संयोजक अनिल राम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक समसुद्दीन आलम, लघु उद्योग के जिला संयोजक विजय सिंह , जिला मंत्री सुरेंद्र तिवारी , नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ जी, नगर महामंत्री रवि गुप्ता ,कमलेश कुमार आदि अनेको भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!