Monday, October 7

छात्राओं ने कबड्डी में दिखाया दम -खम,खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया हौसलाफजाई!

रक्सौल।( vor desk )।प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय पनटोका के छात्राओं के बीच शुक्रवार को कब्बडी मैच का आयोजन किया गया।इस मैच में वर्ग-6 से 8 की छात्राओं ने हिस्सा लिया।डेढ़ घंटे तक चले बालिकाओं के कबड्डी मैच के दौरान रोमांचक मुकाबले में बी ग्रुप की खिलाड़ियों ने ए ग्रुप की खिलाड़ियों को 2-1 से पराजित कर पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया।खेल खेल में खेल कबड्डी कार्यक्रम के दौरान हुए इस मैच के मुकाबले का शानदार आगाज हुआ।

बालिकाओं ने काफी उत्साह व खेल के दांवपेचों के बीच अपने प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथा सहयोगात्मक तरीके से टीम के बीच मुकाबले शानदार रहे।इस मैच के विजेता टीम की कप्तान अनिता कुमारी व उपविजेता टीम की कप्तान रही मंजू कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही दोनों टीम के खिलाड़ियों को भी बारी-बारी कलम आदि देकर भी सम्मानित किया गया,जबकि मैन ऑफ द मैच रही रेशमा व दिव्या को भी पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।इस मैच की मेंटर रही शिक्षिका रूपा कुमारी व कृष्णा कुमारी मैच के बीच-बीच में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करती रही,जबकि रेफरी की भूमिका में शिक्षक कुंदन कुमार व मो.सैफुल्लाह के निर्णय अंतिम व सर्वमान्य रहा।

वही प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को इसके लिए काफी प्रोत्साहित किया तथा वरीय शिक्षक मुनेश राम ने भी टीम भावना से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगितात्मक तरीके से आगे बढ़ने का आह्वान किया।मौके पर शिक्षिका बबिता कुमारी,कविता कुमारी,फात्मा कनीज सहित पप्पू कुमार साह आदि भी मौजूद रहे।इस प्रतियोगितात्मक गतिविधि को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!