Tuesday, November 26

महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए एसएसबी द्वारा 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

रक्सौल।(vor desk)। सशस्त्र सीमा बल की 47 वीं बटालियन द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम-2021-22 के तहत सीमावर्ती क्षेत्र की 10 महिलाओ के लिए 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।जिसका शुभारम्भ मंगलवार को कार्यवाहक कमाण्डेन्ट एनेन्द्र मणि सिंह व संदिक्षा अध्यक्ष मधु शर्मा,उप-कमांडेंट एम. ब्रोजेन सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट रविन्द्र कुमार ,रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ब्रांच रक्सौल के डायरेक्टर देवेश पाण्डेय, व रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट की ट्रेनर रेणु देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर एसएसबी महिला कार्मिक उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 नियमो का विशेष ध्यान रखा गया।कार्यवाहक कमाण्डेन्ट एनेंद्र मणि सिंह ने कोर्स शुभारम्भ के दौरान कहा कि एसएसबी 47 वीं बटालियन सीमा की सुरक्षा के साथ–साथ क्षेत्र की जनता के लिए अपने जिम्मेदारी के इलाके में मानव संसाधन विकास कार्य सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। इसमे कि निःशुल्क मेडिकल सिविक एक्शन, पशु सिविक एक्शन कार्यक्रम, कंप्यूटर कोर्स, मोटर ड्राइविंग कोर्स, ब्युटीसियन, सिलाई इत्यादि शामिल हैं। जिसका उद्देश्य है कि इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गाँव के युवक-युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके।

ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के सम्बन्ध में बतौर मुख्य अतिथि संदीक्षा अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि भारत में ब्यूटिशियन के आंकड़ा 20% साल की दर से बढ़ रहा है। ब्यूटिशियन की संख्या के मामले में भारत दुसरे नंबर पर है। आज के स्वरोजगारो पर अगर नजर डालें तो ब्यूटी पार्लर का काम उनमे अलग ही चमकता नजर आयेगा। इस 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में थ्रेडिंग, ब्लीच, सभी तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेहंदी अनेक तरह के मेकअप, नेल केयर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिसका उद्देश्य स्वावलंबन है। इस मौके पर सभी प्रशिक्षुओ को पुस्तक व कलम आदि भेट की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!