रक्सौल।( vor desk )।इण्डो- नेपाल सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए शिविर आयोजित किया गया।जिंसमे भूस्वामियों को प्रक्रिया के तहत भुगतान किया गया।
शिविर में भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने जांच व आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद करीब आधा दर्जन भू स्वामियों को रकम भुगतान किया।
गौरतलब है कि नेपाल सीमा से लगे सीमाई इलाके में वाल्मीकि नगर से किशनगंज तक सीमा पर सड़क बन रही है।जिसे इण्डो नेपाल सड़क का नाम दिया गया है।इस सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के राशि का भुगतान रक्सौल प्रखंड के कई पंचायत के भूस्वामियों किया जाना है। जिसको लेकर भूअर्जन पदाधिकारी ने भूमि के कागजातों की जांच ऊक्त शिविर में की। जिन जिन भूस्वामियों के भूमि का अधिग्रहण किया गया है और सभी दस्तवेज व अन्य आवश्यक प्रपत्र मांगी गई ।शिविर में नोनियाडीह,कौवाधांगड़,सिसवा समेत रक्सौल के अन्य ग्राम के सैकड़ो भूस्वामी उपस्थित हुए ।जिनमे से आधा दर्जन भूस्वामी ही कागजात प्रस्तुत कर पाए।जिन्हें भुगतान किया गया। शिविर मे कागजातों का जांच भुअर्जन पदाधिकारी विजय कुमार,डीसीएलआर रामदुलार राम व सीओ विजय कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि दस्तवेज की जांच के बाद बाकी बचे भूस्वामियों को शीघ्र ही भुगतान किया जाएगा।