रक्सौल।( vor desk )।भारत -नेपाल संबंध की बेहतरी व जनस्तर सम्बन्धो की मजबूती के साथ सुरक्षा मसले पर आपसी समन्वय के दृष्टिकोण से बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई।एसएसबी 47 वीं बटालियन पंटोका कैम्प के परिसर ऊक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनो देश के सीमा क्षेत्र के अधिकारियों के बीच आगामी पंचायत चुनाव 2021 को भयमुक्त माहौल में सम्पन्न करने व शांति सुरक्षा कायम रखने के मसले पर चर्चा हुई।साथ ही क्रॉस बॉर्डर क्राइम को नियंत्रित करने , राष्ट्र विरोधी गतिविधियों समेत जाली नोट,हथियार, शराब ,नशीली दवा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलाने व आपसी सहयोग का निर्णय हुआ।सीमा व नोमेन्स लैंड पर अवैध अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी।बैठक में नेपाल आर्म्ड फोर्स के अधिकारियों ने प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी के विरुद्ध सख्ती पर बल दिया।तो,स्थानीय एसएसबी व पुलिस ने जाली नोट व अवैध रुप से आनेवाले शराब पर रोक लगाने का मुद्दा उठाया।हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने आगामी दशहरा-दीपावली व छठ पर्व पर बेवजह भारतीय लोगों को तंग न करने पर बल दिया। दोनो देश के सुरक्षाकर्मियों ने इसे गंभीरता से लेकर रोक लगाने का निर्णय लिया।बैठक में एसएसबी के इन्सपेक्टर रमेश यादव,इंस्पेक्टर उदय कुमार सिंह, हरैया ओपी के प्रभारी गौतम कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।