Monday, October 7

रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड पर डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (अप -डाउन ) को हरी झंडी,हर्ष!

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल-नरकटियागंज वाया सिकटा रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर अम्बेडकर ज्ञान मंच,रक्सौल का ट्विटर अभियान सफल रहा।इस रेलखंड पर आगामी 16 सितम्बर से अगले आदेश तक डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है।इसके लिए समय सारणी के साथ ही नोटिफिकेशन भी हो गया है।इससे इस रेलखंड के यात्रियों व आमलोगों के बीच हर्ष का माहौल है।रेल सूत्रों के मुताबिक,गाड़ी संख्या-अप 05541 व डाउन 05542 स्पेशल डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा।यह गाड़ी रक्सौल से सुबह 05:10 बजे प्रस्थान करेगी,जो भेलवा,कंगली हाल्ट,सिकटा,पुरुषोत्तमपुर हाल्ट,मरजदवा, गोखुला स्टेशनों पर ठहराव के बाद सुबह 06:20 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी।इसके बाद नरकटियागंज से सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी,जो स्टेशनों पर रुकते हुए रक्सौल प्लेटफॉर्म पर सुबह-10:10 बजे पहुंचेगी।बता दें कि कोरोना काल के बाद जनाक्रोश को शांत करने के लिए महज दोपहर बाद एक जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा था,जबकि सुबह में कोई यात्री ट्रेन नही होने से इस रेलखंड की महत्ता काफी फीकी हो गयी थी।इसी बीच जनता की मांग के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नही होने से लोगों के बीच रेल प्रशासन के प्रति काफी असंतोष रहा।इसे गंभीरता से लेते हुए रक्सौल अनुमंडल में सक्रिय अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम के नेतृत्व उक्त रेलखंड पर यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए एक ट्विटर अभियान चलाया गया,जिसे रक्सौल व सिकटा के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिला।इस मुहिम को स्वच्छ रक्सौल संस्था के रंजीत सिंह ने भी रेल अधिकारियों को स्मार पत्र देकर इस मुद्दे की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।फ़लतः रेल प्रशासन ने एक जोड़ी यात्री ट्रेनों की आवाजाही का मार्ग प्रशस्त कर दिया।इस रेलखंड पर अब दो जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा,जिससे कुछ हद तक स्थानीय लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी,लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रेन परिचालन का स्वागत करते हुए कहा है कि पहले जब छोटी लाइन थी तो उस समय इस रेलखंड पर दो जोड़ी द्रुतगामी एक्सप्रेस के साथ नौ जोड़ी यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती थी।गंडक एक्सप्रेस असम के तेजपुर से यूपी के गोण्डा तक परिचालित होती थी।लिहाजा,इस रेलखंड के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों यथा प्रखण्ड प्रमुख नितिन कुमार उर्फ संजू श्रीवास्तव,पूर्व मुखिया जयप्रकाश प्रसाद,राम भारद्वाज सिंह,बुनिलाल पासवान, मनोरंजन कुमार गुप्ता, नसीम अहमद उर्फ पप्पू,जावेद आलम पप्पू,राजू यादव,मधुसूदन कांत,विपिन बिहारी ठाकुर,उप मुखिया सुरेंद्र केशरी,जयप्रकाश प्रसाद,राजमहम्मद गद्दी,शकील गद्दी,विजय राम,जोखन राम,शेख मनिर आदि ने इस रेलखंड पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ ही अन्य द्रुतगामी ट्रेनों के परिचालन व ठहराव की मांग करते हुए कहा है कि जनपेक्षाओं के मद्देनजर अन्य दूरगामी ट्रेनों के साथ ही रक्सौल से पाटलिपुत्र वाया सीतामढ़ी पाटलिपुत्र इंटरसिटी का इस रेलखंड से नरकटियागंज तक विस्तार की जरूरत है तथा रक्सौल-आनंदबिहार(दिल्ली) सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन सिकटा होकर कराने से समय की बचत के साथ ही स्थानीय लोगों को भी सहूलियत होगी।अन्यथा की स्थिति में पुनः लोग चरणबद्ध आंदोलन को विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!