रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना माई मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा मेला समिति की बैठक स्थानीय मुखिया पति नायाब आलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मेला की भव्यता एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव ने कहा कि इस बार का मेला कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही श्री यादव ने कहा की मनोकामना माई मंदिर में 10 दिनों तक मेला चलता है। नवमी को बली दी जाती है। इसके साथ ही लाखों की संख्या में मेला में भीड़ होती है। अंतर्राष्ट्रीय शहर होने के कारण क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी मेला का लुफ्त उठाने मनोकामना माई मंदिर में आते हैं ।समिति के सभी सदस्यों ने एक सुर में इस बार मेला को भव्य रूप देने की शपथ ली। मौके पर मेला समिति के सदस्य दिनेश गिरी, मुन्नी चौधरी, मनोकामना माई मंदिर के पुजारी पंडित लालबाबू मिश्र ,अधिवक्ता विनोद यादव, मोहन ठाकुर , रामनारायण भारतीय, शोभालाल प्रसाद ,सुजीत महतो,पंचायत समिति सदस्य देवेन्द्र पासवान , बिंदा प्रसाद, सुजीत महतो ,शेषनाथ साह, जनक महतों ,चंदेश्वर पंडित, भागीरथ बैठा, मुना ठाकुर, मास्टर बिनय गिरी, चुंदेव महतों, नारायण बैठा, कन्हैया महतों इत्यादि सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित थे।
*लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा कमिटी गठित,भव्य पुजा आयोजन का निर्णय
लक्ष्मीपुर दुर्गापूजा समिती का बैठक हुआ। जिसमे यह निर्णय लिया गया की इस बार पूजा बहुत ही धूम धाम व श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा। समिती के सभी सदस्य उत्साहित दिखे ।दुर्गा पूजा समिती का बैठक में शर्मा यादव,बलिराम सिंह ,बिनोद प्रसाद, सबल राय आदि की उपस्थिति मे हुआ ।जिसमे सर्व सम्मति से लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा समिती का अध्यक्ष अमित यादव को बनाया गया।
नई कमिटी में
अध्यक्ष अमित यादव
सदस्य -राकेश कुमार, मुन्ना यादव,राकेश कुमार,विजय यादव, कुंदन सिंह,अमन कुमार,दीपक कुमार,मनीष कुमार,ऋषि कुमार,गौतम कुमार,विशाल यादव शामिल हैं।