Monday, October 7

20 हजार लोगों के बीमा का लक्ष्य दिसम्बर तक पूर्ण करें एलआईसी अभिकर्ता:सीनियर डिविजनल मैनेजर

*फ़ास्ट ट्रैक एम. डी. आर. टी बनने तथा शाखा में प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए सीनियर डिवीजनल मैनेजर ने अभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को किया सम्मानित

रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर डिवीजनल मैनेजर सुनील कुमार ने अधिकारियों व अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने कहा वित्तिय वर्ष 2021-2022 के लक्ष्य को दिसम्बर तक पूर्ण करें।हमारा लक्ष्य 20 हजार बीमा करना है।जिसमे सिंगल प्रीमियम 800 (लाख )व नव सिंगल प्रीमियम 1800 (लाख ) का लक्ष्य निर्धारित है।इसे हर हाल में पूर्ण करना है।उन्होंने अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की श्रेष्ठता को बनाये रखने के लिए अभिकर्तागण उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के प्रति संकल्पित रहें।

शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के रक्सौल शाखा कार्यालय के सभागार में मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डिविजनल मैनेजर के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शाखा प्रबंधक नवीन कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक रमेश कुमार, बिपुल पाण्डेय आदि ने उन्हें बुके दे कर अभिनन्दन किया।

वहीं, बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में फ़ास्ट ट्रैक एम. डी. आर. टी बनने तथा शाखा में प्रीमियम में प्रथम स्थान के लिए सीनियर डिवीजनल मैनेजर के द्वारा अभिकर्ता नीतेश कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए हौसलाफजाई भी किया गया ।
मौके पर अभिकर्ता कुशहर सिंह,संजय कुमार,दीपक खेतान, लोकेश कुमार, आनंद कुमार सिंह, राजेश पचौरी, सुरेश श्रीवास्तव,मुहर्रम, महताब आलम, प्रेम चंद ठाकुर सहित और सभी अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!