Monday, October 7

तीज के दिन परेशान हुई गर्भवती महिलाएं,स्वास्थ्य विभाग ने शिविर की तिथि 13 सितंबर को किया निर्धारित!


रक्सौल।( vor desk)।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को होने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच में लापरवाही थम नही रही है।एक ओर क्षेत्रीय सांसद डॉ संजय जायसवाल की पत्नी डॉ0 मंजू चौधरी ने तीज पर्व पर भी गर्भवती महिलाओं की जांच में त्तपर रहीं,वहीं,समय पर शिविर स्थगित करने की सूचना नही दिये जाने से तीज पर्व पर भी गर्भवती महिलाओं की भीड़ रक्सौल पीएचसी पहुंच गई।बाद में जांच शिविर को रद्द कर दिया गया।जिस कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंची गर्भवती महिलाओं को कड़ी धूप के बीच परेशानी झेलनी पड़ी।बिना जांच के वापस लौटना पड़ा।


मिली जानकारी के मुताबिक,गुरुवार को अहले संख्या में सैकड़ो की संख्या में गर्भवती महिलाएं शिविर में जांच के लिए पहुंच गई और कतारबद्ध हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक,ओपीडी में ही महिला चिकित्सक डॉ0 प्रिया साह व प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ अजय कुमार ने ऊक्त गर्भवती महिलाओं की जांच भी शुरू की।लेकिन, कुछ देर बाद इस शिविर को रद्द करने की सूचना दे दी गई।बताया गया कि पीएचसी परिसर में इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई।इससे अफरा तफरी मच गई।क्योंकि,महिलाएं तीज पर्व में व्रत रखने  के बावजूद जांच के लिए पहुंची थीं।जो,निराश दिखी।हालांकि,इस बीच करीब 60 गर्भवती  महिलाओं की स्वास्थ्य जांच व एचआईवी,हीमोग्लोबिन आदि की गई।इधर,जांच के लिए पहुंची उर्मिला देवी,गोदावरी देवी,अनिता देवी आदि ने शिकायत की कि शिविर नही आयोजित करना था ,तो,उसकी सूचना हमे पहले से ही दे दी जानी चाहिये थी ,लेकिन, ऐसा नही हुआ।हमें निर्जला व्रत रखने के बावजूद परेशान किया गया। 


इधर,पीएचसी सूत्रों ने दावा किया कि पहले ही पर्व को देखते हुए शिविर रद्द करने की सूचना जारी की गई थी।जबकि, उपस्थित आशा कार्यकर्ता पूनम देवी,राबड़ी देवी आदि ने कहा कि हमे शिविर रद्द होने की सूचना नही थी,इसलिए हम गर्भवती महिलाओं को पीएचसी लाए।


इधर,मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह मौजूद नही थे।जबकि,पूछने पर स्वास्थ्य प्रबन्धक आसिष कुमार ने  बताया कि तीज पर्व को देखते हुए शिविर को रद्द कर दिया गया है।आगामी 13 सितंबर को शिविर आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि यहां जितनी भी महिलाएं आएंगी, उनकी जांच की जाएगी,हम इसलिए यहां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!