रक्सौल।( vor desk )।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जुलाई 2021 सत्र के लिए नामांकन एवं पुनःपंजीकरण की तिथि 15 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है ।उक्त जानकारी देते हुए केसीटीसी कॉलेज, रक्सौल अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह परीक्षा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण विद्यार्थी नामांकन लेने से वंचित रह गए है इसलिए इग्नू ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के लिए नामांकन की तिथि को बढ़ाने का निर्णय किया है । प्रो० सिन्हा ने बताया कि इग्नू गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है जिसके कारण पूरे देश ही नहीं कई देशों में भी अपना विशेष स्थान बनाने में सफलता हासिल किया है । समय पर परीक्षा , समय पर परीक्षाफल का प्रकाशन एवं नियमित सत्र छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है । कोरोना के विकट अवधि में भी अपनी विशेषता को क़ायम रखने में इग्नू ने सफलता पायी है।प्रो. सिंहा ने कहा कि जुलाई 2021 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सार्टिफिकेट प्रोग्रामों के लिए ऑन लाइन नामांकन चल रहा है। एससी/ एसटी छात्रों के लिए 84 प्रोग्रामों में निःशुल्क नामांकन हो रहा है, जिसका लाभ उन्हें लेना चाहिए। उन्हें पुस्तकें भी निःशुल्क प्राप्त होगी। अगले सत्र के लिए री रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन कराने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में इग्नू इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। परीक्षा केंद्र भी रक्सौल के सी टी सी कालेज में रहता है ।
। प्रो0 सिन्हा ने आम छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन लेने की अपील की है।