रक्सौल।(vor desk )।लक्ष्मीपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसे संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने कहा कि एक बार फिर रक्सौल वासियों को सांसद डॉ संजय जायसवाल झुनझुना थमा गए। विकास का ढिंढोरा पीटने वाले सांसद महोदय से मैं कहना चाहता हूं जिस रक्सौल को रोड ओवर ब्रिज की जरूरत थी उस रक्सौल को आपने फुटओवर की तरह का लाइट ओवर ब्रिज देकर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं।जिस सड़क का शिलान्यास का बोर्ड पूर्व में लग चुका है उस सड़क का भी शिलान्यास स्थानीय विधायक और सांसद जी कर रहे हैं और रक्सौल वासियों को विकास का सौगात दे रहे हैं ।उन्होंने कहा है कि लानत है ऐसे सांसद और विधायक पर और उनकी कार्यशैली पर ,जिनके कार्यो से रक्सौल वासी आंसू बहाने को विवश हैं।अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह लाइट ओवर ब्रिज लूट खसोट का उदाहरण है।निकट भविष्य में इसका पोल खुल जायेगा।
उन्होंने कहा कि विकास का दावा करने वाले इन जनप्रतिनिधियों से एक इंटरसिटी ट्रेन नही चल पा रही है।अब सत्याग्रह एक्सप्रेस को भी दरभंगा से चलाने की साजिश हो रही है।जिन सड़को का शिलान्यास पूर्व में हुआ था,वह भी नही बन सका।
बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता ,चंदेश्वर पंडित ,प्रमोद यादव, रामनारायण भारती ,लाल बाबू यादव ,अनिरुद्ध यादव, मो.लड्डू,पप्पू गुप्ता, मो0 आरिफ आदि लोग उपस्थित रहे।