रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पवार ग्रिड में आज भीषण आग लग गई। आग लगने के वजह से जोर की आवाज और आग के तेज लपटों के बीच अफरातफरी की स्थित बन गईं। मौके पर अग्निशमन विभाग के तीन गाड़ीया आग पर काबू पाने पहुँची।
सूचना मिलते ही डीसीएलआर राम दुलार राम,कार्य पालक पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत अधिकारी गण पहुंच गए। विधुत विभाग , अग्निशमन विभाग एवं अनुमंडल प्रशासन के अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है।आशंका है कि आगलगी विद्युत शार्ट सर्किट के कारण हुई है।
आग लगने की वजह से रक्सौल ,रामगढ़वा और सुगौली सहित कई क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई।
हालाकि, करीब आठ बजे सन्ध्या को विद्युत विभाग के अधिकारियों व तकनीकि टीम के त्तपरता से शहर में आपूर्ति चालू की गई।
इस सबन्ध में विधुत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि आंतरिक तकनीकी गड़बड़ी के कारण आग लगी हैं। जिसमे करोड़ो रुपए की क्षति होने की सम्भावना हैं। विधुत विभाग की टीम युद्ध स्तर पर लगी है अगले छह सात घण्टे में विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी।