रक्सौल।(vor desk)।भारत विकास परिषद की शाखा रक्सौल इकाई के तत्वावधान में शहर के पंकज चौक स्थित शारदा कला केन्द्र परिसर में कला केन्द्र की संचालिका शिखारंजन के संगीत संयोजन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संगीतमय राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सह परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस बार राष्ट्रगान से जुड़ा अनोखा प्रयास होने जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय की अनूठी पहल है कि ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गायें। यह हमारे लिये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों ने इंतजार किया उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं। देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने तथा इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद शाखा रक्सौल के सदस्य सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन कर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया है। सभी नगरवासियों समेत समस्त भारतीयों में गर्व और एकता की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके इस भाव को आत्मसात कर परिषद ने इस कार्यक्रम को संपादित की है। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिषद सेवा के साथ समस्त नागरिक समेत युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं देशप्रेम के रंग भरने के अपने उद्देश्यों के लिए भी कार्य करती है। फलस्वरूप इसी कड़ी में यह कार्यक्रम संपादित किया गया है। परिषद के संस्कार संयोजक सुनील कुमार, संगठन संयोजक नीतेश सिंह एवं प्रांतीय सेवा संयोजक विजय कुमार साह ने कहा कि राष्ट्र का गौरव गान राष्ट्रगान का गायन कर हम सब मिल कर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश को इस अमर गान से गुंजायमान करने का संकल्प लिया है तथा जन -गण -मन की स्वर लहरियों से चहुँ दिशाओं को झंकृत करने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम में संगीतमयी प्रस्तुति देने के लिए शारदा कला केन्द्र के विधार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी दिया गया। इस मौके पर मधु शर्मा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल एवं परिषद के वित्त सचिव सीताराम गोयल, प्रो. अनिल कुमार, द्वारिका सर्राफ,अंकेश्वर सर्राफ, हरीश खत्री, अजय कुमार, मनोज सिंह, सुरेश धनोठिया, गणेश धनोठिया, अरविन्द जायसवाल, जीतेन्द्र चौरसिया, सुभाष अग्रवाल व रमेश कुमार समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे।