Tuesday, October 8

एसएसबी 47 वीं बटालियन द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

75 वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

रक्सौल।(vor desk)। 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रामगढ़वा पंटोका द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। वर्ष 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जिस मूल सिद्धांत पर फिट इंडिया मूवमेंट की नीव रखी गयी थी। उसमें नागरिको को मौजमस्ती में शामिल करके फिट रखना है और उनके व्यवहार व जीवन में व्यायाम के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक बदलाव लाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश हर भारतीय के जीवन में फिटनेस को अनिवार्य बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का अभियान 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 अगस्त को 47वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा हवाई अड्डा में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा व संदिक्षा अध्यक्षा मधु शर्मा व उपस्थित संदिक्षा परिवार द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया। जिसमें मुख्यत: दौड़, गोला फेक, म्यूजिकल चेयर, बेलन फेक, बच्चो के लिए दौड़, लेमन दौड़ व फ्रॉग जम्प व सीमावर्ती युवको के लिए दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले सहभागियों को मैडल, प्रमाण पत्र व पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ वृक्षारोपण 2021 के तहत बनाये गए वृक्षमित्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनसे कहा गया कि अपने साथ-साथ और भी लोगो को इस अभियान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट भारत सरकार द्वारा परिकल्पित एक सार्वजानिक आन्दोलन है। जिसका उद्देश्य अपने नागरिकों को अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय और फिट होने के लिए प्रेरित करना है। भारत सरकार के इस परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रामगढ़वा पंटोका द्वारा दिनांक 10 अगस्त से 12 अगस्त तक अपने कार्यक्षेत्र में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 तथा विभिन्न खेल जैसे कि दौड़, गोला फेक, म्यूजिकल चेयर, बेलन फेक, बच्चो के लिए दौड़, लेमन दौड़ व फ्रॉग जम्प, वॉलीबॉल व कबड्डी आदि का आयोजन कर सीमाई क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगो को इस अभियान में अधिक से अधिक जोड़ा जा रहा है ताकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य भारत बनाने के कल्पना को सफल बनाया जा सके। मौके पर उप-कमान्डेंट, मनोज कुमार, उप-कमांडेंट एम. ब्रोजेंन सिंह, संदिक्षा अध्यक्षा मधु शर्मा, सहायक कमांडेंट रविन्द्र कुमार व अन्य अधीनस्थ अधिकारी व जवान और संदिक्षा परिवार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!