रक्सौल।(vor desk )।बैंको से ग्राहकों के अकाउंट से रुपए गायब होना बैंक कर्मियों व पुलिस के लिए पहेली बन गया है। आम आदमी का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं है, इसको लेकर खाता धारकों में खलबली मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्सौल मौजे निवासी मनोहर राम पिता चंद्रदेव राम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के कार्यालय में सेंट्रल बैंक इंडिया की शाखा रक्सौल से पैसा गायब होने के मामले में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रक्सौल में मेरा खाता है। उस खाते में से सोमवार दिनांक 9अगस्त 2021 को एटीएम के द्वारा तीस हजार रुपया निकाला गया है। पता हमको तब चला जब मेरे मोबाईल पर पहला मैसेज 5:52 मिनट पर आया फिर दूसरा मैसेज 5:53 मिनट पर और तीसरा 5:55 मिनट पर आया। जिसमे कुल निकासी तीस रुपया की गई। जबकि एटीएम कार्ड मेरे पास था, तो उतना सुबह में कैसे मेरे खाता से रुपया निकाला गया ?जब मैंने रक्सौल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक से मिला और रुपया निकासी की बात बताई तो उन्होंने कहा कि पैसा का निकासी पलनवा शाखा (जो कौड़िहार चौक रक्सौल पर है) से किया गया है ।जो इस तरह से रुपया का हेरा फेरी किया गया है।यह बहुत ही बड़ा जालसाजी है ।
खाता से रुपया निकालने के मामले के मामले में रक्सौल मौजे निवासी मनोहर राम ने रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास गुहार लगाते हुए जांच पड़ताल कर उचित करवाई की मांग की गई है।( रिपोर्ट-राकेश कुमार )