रक्सौल ।(vor desk )।रक्सौल के अग्निशामालय पदाधिकारी के रूप में हिमांशु शेखर ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि मेरा सर्वप्रथम कार्य रक्सौल अनुमंडल में स्थापित पेट्रोल पंप ,गैस एजेंसी, विवाह भवन ,होटल एवं रेस्टोरेंट को अग्निशमन कार्य से लैस करना है। प्रत्येक पेट्रोल पंप ,गैस एजेंसी, विवाह भवन ,होटल ,एवं रेस्टोरेंट में सुरक्षा हेतु फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल का कार्य कराया जाएगा । ग्रामीण क्षेत्र में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जाकर मॉक ड्रिल कराया कराया जाएगा तथा साथ मे लीफलेट पम्पलेट का वितरण भी किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के माध्यम से आग लग जाने की स्थिति में हम कैसे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को मदद कर सकते, इस विषय पर अग्निशमन विभाग टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को जागरुक किया जाएगा ।
बता दे कि अग्निशामालय पदाधिकारी गयानंद सिंह को डी एफ ओ कोर्स करने नागपुर चले जाने के पश्चात हिमांशु शेखर ने पद भार ग्रहण किया है।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )