Tuesday, November 26

सीएम नीतीश ने किया रक्सौल व नरकटिया समेत जिले भर में एडिशनल पीएचसी व हेल्थ सब सेंटर का शिलान्यास!

मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंगलवार को पटना में आयोजित समारोह के बीच राज्य भर में 2705 करोड़ रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ ,उद्घाटन एवं लोकार्पण रिमोट के द्वारा किया गया।जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल भी उपस्थित रहे।

इसमे रक्सौल व नरकटिया व सुगौली विधानसभा क्षेत्र में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( एडिशनल पीएचसी )व उप स्वास्थ्य केंद्र( हेल्थ सब सेंटर ) शामिल है।

रक्सौल विधान सभा के हरैया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सेमरी,पुरन्द्रा ,भरवलिया,बखरी,बरवा में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ।

नरकटिया विधानसभा सभा क्षेत्र के जनेरवा,बंजरिया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब बेला,जुआफ़र, पुरैनिया, जगिराहां( बिजबनी ) व फुलवार( बंजरिया में )उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ।

वहीं,सुगौली विधान सभा क्षेत्र के भेड़िहारी,चम्पापुर,छपरा बहास,भरगँवा,डुमरी माली में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ।

उक्त मौके पर मोतिहारी स्थित डॉक्टर राधा कृष्ण भवन में सदस्य बिहार विधानसभा प्रमोद कुमार सिन्हा(रक्सौल विधानसभा) क्षेत्र, ई.शशि भूषण सिंह (सुगौली विधानसभा क्षेत्र) डॉक्टर शमीम अहमद (नरकटिया विधानसभा क्षेत्र) मनोज कुमार यादव (कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र), श्याम बाबू यादव (पिपरा विधानसभा क्षेत्र), राणा रणधीर सिंह (मधुबन विधानसभा) एवं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा जिले भर में 6 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 30 स्वास्थ्य उप केंद्र भवनों के निर्माण हेतु शिला पट्ट का अनावरण किया गया।साथ ही मोतिहारी में जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल व एएनएम प्रशिक्षण स्कूल सह होस्टल का भी उद्घाटन हुआ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ शरत चन्द्र शर्मा के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!