रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा का फेक सोसल अकॉउंट बना कर पैसा की मांग किये जाने का मामला सामने आया है।सोशल मीडिया पर उनके कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है।वहीं,कई लोगों के मैसेंजर में मैसेज कर पैसे की मांग की गई है।इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद सनसनी है।
इस वाकये की सूचना मिलते ही खुद विधायक ने अपने सोशल मिडिया एकाउंट के जरिये अपने मित्रों व परिचितों समेत आमजनों को सतर्क किया है।
श्री सिन्हा ने अपने फेसबुक के माध्यम से इस वाक्ये की जानकारी देते हुए बताया कि किसी के द्वारा उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर पैसा की मांग की जा रही है। ऐसे लोगो के झांसे में नही आए और तत्काल ही थाना को सूचित करें ।
उन्होंने पूछने पर बताया कि मेरा फर्जी फेस बुक आईडी बना कर यह कुकृत्य किया जा है।और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के साथ ही पैसे मांगने की सूचना मिल रही है।इसको लेकर मोतिहारी एसपी व साइबर क्राइम सेल को सूचना देते हुए शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने कहा कि यह छवि खराब करने की साजिश हो सकती है,इसलिए इसे हमने गम्भीरता से लिया है।