रक्सौल।(vor desk )।राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले अनाज के वितरण में अनियमितता बरतने के साथ ही उसे चोरी छिपे एक फैक्ट्री संचालक से बिक्री करना महंगा पड़ गया।शिकायत मिलने पर हुई जांच में आरोप सत्य पाया गया।जिसके बाद राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के डीलर चंदा देवी के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है।
इसकी पुष्टि करते हुए हुए प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमर सिंह ने बताया कि रक्सौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 के डीलर चंदा देवी द्वारा सम्बंधित वार्ड मे ही संचालित लाई मिल संचालक राजेश कुमार को चार बोरा चावल बिक्री करने के शिकायत मिली।जिसके बाद जांच की गई।जिसमें शिकायत को सही पाया गया।
उन्होंने बताया कि इस आरोप में हरैया ओपी में डीलर के विरुध्द सात वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।