रक्सौल।( vor desk)। रक्सौल बॉर्डर पर हो रही दवाओं की कालाबाजारी व नशीली दवाओं की तस्करी की सूचना को ले कर जिला प्रशासन गम्भीर दिख रही है।इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल आशोक के निर्देश पर मोतिहारी से पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर सुशील कुमार और दयानंन्द प्रसाद ने पुलिस बल के साथ रक्सौल के पुराना एक्चेंज रोड स्थित संजीवनी ड्रग एजेंसी मे अचानक पहुंच कर जांच की। टीम ने बताया कि यह जांच डीएम के निर्देश पर हुई है।जांच की रिपोर्ट डीएम को सौंपेगे।
बताया गया कि जांच के क्रम में अनियमितता मिलने की सूचना है।स्टॉक व विपत्र मिलान के क्रम में कई दवाओं का विपत्र नही होने जैसी गड़बड़ी भी सामने आई।हालांकि,इसका ब्यौरा देने से अधिकारियों ने इनकार करते हुए इसे गोपनीय बताया ।
इस दौरान पर रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर संजय सिह के नेतृत्व में पुलिस व सैप के जवान उपस्थित रहे । इधर, टीम के पहुंचने व जांच की सूचना मिलते ही दवा के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।कई कारोबारी भूमिगत हो गए।